Photo: Instagram
Photo: Instagram

    Loading

    मुंबई: नीना गुप्ता (Neena Gupta) जल्द ऑटोबायोग्राफी (Autobiography) ‘सच कहूं तो’ लॉन्च किया हैं। नीना गुप्ता ने इसे लेकर उत्साहित है। इस ऑटोबायोग्राफी में उन्होंने अपने फिल्मी करियर के अलावा निजी जिंदगी से जुड़े ढेर सारे खुलासे किए हैं। नीना की ऑटोबायोग्राफी का नाम है सच कहूं तो और अब जो इसके जरिए बड़ा खुलासा हुआ है। अपनी किताब में अपने जीवन कड़वे सच को जाहिर करने के लिए फैन्स नीना को सलाम कर रहे हैं। इस किताब में नीना ने पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों संघर्षों के बारे में लिखा है। एक जगह नीना ने बताया कि चोली के पीछे क्या है गाने में सुभाष घई ने मांग की कि वो इसमें ‘पेडिड ब्लाउज’ पहनें।

    नीना ने किताब में लिखा कि, “जब मैंने पहली बार गाना सुना, तो मुझे पता था कि ये बहुत ही अच्छा गाना होने वाला है। लेकिन जब सुभाष घई ने मुझे बताया कि इसमें मेरी भूमिका क्या होगी, तो मैं और ज्यादा एक्साइटिड हो गई। और मुझे इस बात की भी खुशी थी कि, हिस्से को मेरी दोस्त इला अरुण ने गाया था, जिनके साथ मैंने कई फिल्मों में काम किया था।’

    नीना ने आगे लिखा, ‘गाने के लिए मुझे एक गुजराती पोशाक पहनाई और फाइनल लुक दिखाने के लिए मुझे सुभाष घई के पास भेजा गया तब वो मुझे देखते ही ‘नहीं! नहीं! नहीं! नहीं!’ कुछ भरो ऐसे चिल्लाने लगे और मैं बहुत शर्मिंदा हो गई थी। हालांकि मैं जानती हूं कि वो गाने के मांग के लिए ऐसा कह रहे थे। इसमें कुछ भी पर्सनल नहीं था। लेकिन फिर भी मैंने उस दिन शूटिंग नहीं की थी और उसके अगले दिन मुझे चोली के नीचे पहनने के लिए पेडिड ब्रा दिया गया फिर मेरे पूरे लुक को सुभाष जी को दिखाया गया तो काफी संतुष्ट लग रहे थे।’

    बता दें कि नीना और अमलन शादी के एक साल बाद अलग हो गए थे। बता दें कि नीना क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ रिलेशन में थीं और उस वक्त नीना प्रेग्नेंट हो गई थीं। हालांकि विवियन ने नीना से शादी नहीं की, लेकिन नीना ने बिना शादी के बेबी को इस दुनिया में लाने का फैसला किया। फिर नीना ने 2008 में विवेक मेहरा से शादी की और दोनों 13 साल से साथ हैं।