Swati Maliwal

    Loading

    नई दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष (Delhi Commission for Women Chairperson) स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री (Union Information and Broadcasting Minister) अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) को पत्र लिखकर फिल्म निर्माता साजिद खान को रियलिटी कार्यक्रम ‘बिग बॉस’ से बाहर करने की मांग की है।

    साजिद खान पर ‘मीटू’ आंदोलन के दौरान कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। ‘बिग बॉस’ के 16वें संस्करण का पहला एपिसोड एक अक्टूबर को प्रसारित किया गया। इस कार्यक्रम की मेजबानी अभिनेता सलमान खान करते हैं। स्वाति मालीवाल ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘साजिद खान के खिलाफ 10 महिलाओं ने ‘मीटू’ आंदोलन के दौरान यौन शोषण के आरोप लगाए थे।

    ये सभी शिकायतें साजिद की घिनौनी मानसिकता को दिखाती है। अब ऐसे आदमी को ‘बिग बॉस’ में जगह दी गयी है जो कि पूरी तरह गलत है। मैंने अनुराग ठाकुर जी को पत्र लिखा है कि साजिद खान को इस कार्यक्रम से हटवाएं।’ (एजेंसी)