Teerthanand Suicide Attempt

Loading

नई दिल्ली: द कपिल शर्मा शो में काम कर चुके जूनियर एक्टर तीर्थानंद ने फेसबुक पर लाइव जाकर आत्महत्या करने (Teerthanand Suicide Attempt) की कोशिश की। वह फेसबुक लाइव के दरम्यान फिनाइल पी रहे थे। इस मौके पर सोशल मीडिया पर मौजूद कुछ दोस्तों ने नजदीकी थाने पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बड़ा हादसा टाल दिया। पुलिस ने एक्टर के घर पहुंचकर उसे अस्पताल लेकर गई है।   

हवलदार मोरे ने आजतक मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘कॉल के आने के बाद हम सीधे मीरा रोड के शांति नगर स्थित बी 51 बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 703 में पहुंचे हैं। हमने देखा कि फ्लैट का दरवाजा खुला हुआ था और एक कुत्ता भी कमरे में मौजूद था। जब आवाज लगाई, तो वहीं तीर्थानंद आधी बेहोशी की हालत में थे। हम उन्हें सीधे अस्पताल लेकर गए।’ 

यह  है मामला 

कॉमेडियन तीर्थानंद एक महिला को अपनी इस हालत का जिम्मेदार बता रहे हैं। तीर्थानंद के मुताबिक, ‘कुछ महीनों पहले मेरी मुलाकात एक महिला से हुई थी। उसके दो बेटियां हैं। हम लिव इन में भी रह रहे थे। रिलेशनशिप के दौरान मुझे पता चला कि वो प्रॉस्टीट्यूशन का काम करती है। मैं उससे पीछा छुड़वाना चाहता था। इस बीच वो महिला मुझे डराने धमकाने लगी थी। उल्टा उन्होंने मुझपर केस भी कर दिया था। केस के डर से मैं लंबे समय से अपने घर से भागता फिर रहा हूं। मैं कई दिनों से अपने घर तक नहीं जा पाया और फुटपाथ पर सोने को मजबूर था। मैं इससे तंग आ चुका हूं और यही वजह है कि मैं खुद को खत्म करना चाहता हूं।’

 पहले भी की थी सुसाइड की कोशिश

कॉमेडियन ने पहले 27 दिसंबर 2021 की शाम को जहर खाकर सुसाइड करने की कोशिश की थी। लेकिन आस-पड़ोस के लोगों ने उन्हें फौरन अस्पताल लेकर गए और उनकी जान बच गई थी। उस वक्त वे कोरोना के कारण काम न मिल पाने की वजह से गरीबी में ये कदम उठाया था।