
मुंबई: वरुण धवन (Varun Dhawan) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) दो ऐसे सेलेब्स हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उनकी तस्वीरें और वीडियो फैंस के बीच हमेशा वायरल होती दिखाई देती है। ऐसे में इन दोनों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। वरुण और जान्हवी बहुत जल्द बड़े पर्दे एक दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे। आपको जानकार खुशी होगी कि मेकर्स ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की है। साथ ही बताया है कि वरुण और जान्हवी की जोड़ी बहुत जल्द निर्माता-निर्देशक नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की फिल्म ‘बावल’ (Bawaal) में साथ काम करते दिखाई देंगे।
फिल्म समीक्षक तरण आर्दश ने ट्वीट कर बताया कि ‘वरुण धवन – जान्हवी कपूर ‘बावाल’ में अभिनय करेंगी… #छिछोरे की सफलता के बाद, निर्माता #साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक #नीतेश तिवारी एक नई फिल्म के लिए सहयोग कर रहे हैं… शीर्षक #बावाल… #वरुण धवन और #जान्हवी कपूर.. 7 अप्रैल 2023 रिलीज।’ देखें ट्वीट-
VARUN DHAWAN – JANHVI KAPOOR TO STAR IN ‘BAWAAL’… After the success of #Chhichhore, producer #SajidNadiadwala and director #NiteshTiwari collaborate for a new film… Titled #Bawaal… Stars #VarunDhawan and #JanhviKapoor… 7 April 2023 release. pic.twitter.com/ScrF7orOAz
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 30, 2022
खबर के अनुसार, फिल्म फरवरी 2022 के महीने में फ्लोर पर जाएगी। दर्शक वरुण और जान्हवी की जोड़ी को पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस करते दिखाई देंगे।