Shiv Sena Protest

Loading

गोंदिया. पेट्रोल व डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे है व केंद्र सरकार आंखे मूंदे बैठी है, उसके कारण सर्वसामान्य नागरिकों को मंहगाई की मार झेलनी पड़ रही है. इसे लेकर शिवसेना ने आक्रामक भूमिका के साथ आंदोलन किया. जिला प्रमुख मुकेश शिवहरे के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की और व्यक्त किया गया कि मोदी सरकार ने आम जनता का विश्वास खो दिया है, पेट्रोल व डीजल के साथ ही जीवनावश्यक वस्तुओं की कीमतें भी बढ़ रही हैं.

नागरिक महंगाई के जाल में फंस रहे हैं. जिला संगठक सुनील लांजेवार, गोलू डोहरे, दिलीप गुप्ता, गुड्डू उके, विनीत मोहिते, पिंटू बावनकर, सुनील शहारे, मनोज लिल्हारे, नीतेश जायस्वाल, सुनील जमईवार, विवेक पारधी, प्रणीत बैस, अरुण हीरापुरे, संतोश भलावी, सुनील सेंगर, यश खोब्रागडे, रविंद्र राउत, राज बोरकर, सुरेश पटले, अशोक सरकार, रितेश बोरकर, अमीत शहारे आदि उपस्थित थे.

मंत्री दानवे के वक्तव्य का निषेध

कृषि कानून के विरोध में दिल्ली की सीमा पर लाखों की संख्या में किसान आंदोलन कर रहे हैं, इसे लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री राव सहाब दानवे ने किसानों के खिलाफ उल जुलूल टिप्पणी की है. उसका भी शिवसेना ने तीव्र विरोध किया है. दानवे किसान से माफी मांगे ऐसी मांग की गई.