Corona
File Photo

  • जिला को कोरोनामुक्त करने का प्रयास

Loading

गोंदिया. जिले में पिछले 7 महीने से कोरोना का प्रभाव है. वर्तमान स्थिति में संक्रमण कम हुआ है, किंतु इसके प्रभाव को नियंत्रण में लाकर जिला कोरोनामुक्त करने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने कदम उठाए है. अब जिले में सर्वेक्षण किया जाएगा. जिसमें 2,400 व्यक्तियों के रक्त के नमूने लिए जाएंगे. जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रमाण देखने शरीर में प्रतिकारक शक्ति विकसित हुई है या नहीं इस संबंध में परीक्षण करने जिले में रक्त नमूने लिए जाएंगे.

कोविड 10 अर्थात कोरोना के मरीज लक्षण रहित भी होते हैं. जिससे सामान्य व्यक्ति में बिना जानकारी के जिन्हें कोरोना हुआ होगा उसकी जानकारी लेने उक्त सर्वेक्षण किया जा रहा है. जिले के 2,400 व्यक्तियों की सर्वेक्षण में जांच की जाएगी. इसमें से 1,400 रक्त नमूने यह सामान्य व्यक्ति के व 400 नमूने अति जोखिम व्यक्ति के और 600 नमूने यह कंटेनमेंट जोन वाले व्यक्ति के लिए जाएंगे. इसमें 300 व्यक्ति यह शहरी क्षेत्र के होंगे. जबकि 200 व्यक्ति गोंदिया शहर व 100 व्यक्ति तिरोड़ा शहर के रहेंगे.