Gautam Gambhir
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर (Former Crickter) और पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के सांसद गौतम गंभीर (MP Gautam Gambhir) ने एकबार फिर पाकिस्तान (Pakistan) के साथ कोई मैच नहीं खेलने  बात दोहराई है। शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “भारत (India) को सैनिकों की जान से महत्वपूर्ण नहीं है क्रिकेट, पाकिस्तान जब तक प्रायोजित आतंकवाद (Terrorism) नहीं रोकता, तब तक कोई मैच नहीं खेला जाएगा।”

    क्रिकेट बहुत छोटी चीज दिल्ली नगर निगम के उपचुनावों में प्रचार करने पहुंचे गंभीर ने कहा, “क्रिकेट बहुत छोटी चीज है, हमारे सैनिकों का जीवन ज्यादा महत्वपूर्ण है। इसलिए, सीमा पार आतंकवाद रुकने तक पाकिस्तान के साथ कोई संबंध नहीं होना चाहिए।”

    पाकिस्तान क खिलाफ हमेशा मुखर

    गौतम गंभीर पाकिस्तान को लेकर हमेशा आक्रामक रहे हैं। मैच हो या सोशल मीडिया वह पाकिस्तान के खिलाफ लगातार बयान देते रहे हैं। इसी के साथ वह भारत के खिलाफ बात करने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर भी हमलावर रहे हैं। पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब अख्तर और शहीद अफ़रीदी उनके गुस्से का शिकार हो चुके हैं।  

    टी-ट्वेंटी विश्वकप का आयोजन भारत में 

    2021 में होने वाला टी-ट्वेंटी विश्वकप भारत में होने वाला है। जिसको लेकर पाकिस्तान लगातार आईसीसी से इसे दुबई में आयोजित करने की मांग कर रहा है, लेकिन उसकी मांग पर बोर्ड कोई तवज्जो नहीं दे रहा है। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा  है कि, उनकी टीम तभी खेलेगी, जब भारत सभी को वीजा देगा।