coronavirus
File Photo

    Loading

    तिरूवंनतपुरम. केरल कोरोना की तीसरी लहर की चपेट में आ गया है। राज्य में कोरोना से लगातार हालात बिगड़ रहे हैं। जिससे राज्य सरकार और केंद्र सरकार चिंता में है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए आकड़ो के अनुसार पिछले 24 घंटे में 22 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। जबकि 117 संक्रमितों की मौत हो गई है। राज्य सरकार कोरोना की रोकथाम के लिए अथक प्रयास कर रही है।

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 22 हजार 040 से अधिक मामले सामने आए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा मलप्पुरम में 3,645 मामले सामने आए हैं। इसके बाद त्रिशूर 2,921, कोझिकोड 2,406, एर्नाकुलम 2,373, पलक्कड़ 2,139, कोल्लम 1,547, अलाप्पुझा 1,240, कन्नूर 1,142, तिरुवनंतपुरम 1,119, कोट्टायम 1,077, कासरगोड 685, वायनाड 676, पथानामथिट्टा 536 और इडुक्की में 534 मामले सामने आए हैं।

    राज्य में नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 34 लाख 93 हजार 603 और मृतकों की संख्या 17 हजार 103 हो गई है।

    हालांकि अच्छी बात यह रही कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 20 हजार 046 लोग कोरोना वायरस से ठीक होकर घर लौटे हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 32 लाख 97 हजार 834 हो गई है। फिलहाल राज्य में 1 लाख 77 हजार 924 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है।

    पिछले पांच दिनों के आंकड़ों पर डाले एक नजर

    • बुधवार 4 अगस्त 22 हजार 414 मामले और 108 कोरोना मरीजों की मौत  
    • मंगलवार 3 अगस्त 23 हजार 676 मामले और 148 कोरोना मरीजों की मौत 
    • सोमवार 2 अगस्त को 13 हजार 984 मामले और 118 कोरोना मरीजों की मौत
    • रविवार 1 अगस्त को 20 हजार 728 मामले और 56 कोरोना मरीजों की मौत
    • शनिवार 31 जुलाई को 20 हजार 624 मामले और 80 कोरोना मरीजों की मौत