Government approved domestic chartered flights, issued guidelines
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि “जोखिम में” देशों से आने वाले छह यात्रियों ने बुधवार को कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि ओमिक्रॉन संस्करण के मद्देनजर जारी किए गए अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए दिशानिर्देश लागू किए गए है। 

    स्वास्थ्य मंत्रलय के मुताबिक, लखनऊ को छोड़कर देश के विभिन्न हवाई अड्डों पर आज आधी रात से शाम 4 बजे तक कुल 11 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें “जोखिम में” देशों से आई है।  वहीं इन उड़ानों से आगमन पर 3400 से अधिक यात्रियों की जांच की गई, जिनमें से सभी का आरटी-पीसीआर परीक्षण कराया गया।जिनमें  6 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। पॉजिटिव यात्रियों के नमूने पूरे जीनोम अनुक्रमण के लिए INSACOG लैब में भेजे गए हैं।

    डीजीसीए ने लिया फैसला 

    वहीं डीजीसीए ने कोविड के नए वैरिएंट ओम‍िक्रोन के खतरें को देखते हुए 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बहाल नहीं करने का फैसला किया है। कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमीक्रोन’ के सामने आने के मद्देनजर यह कदम उठाया है।