300 New Cases of Covid-19 in Kerala
Covid-19

Loading

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Corona virus) के 48 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद देश में कोविड-19  (Covid-19) के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 307 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरूवार को जारी किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

कोविड के इतने मामले आ चुके हैं सामने

मंत्रालय ने सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या 5,32,037 है। आंकड़ों के मुताबिक, अब तक देश में कोविड के 4,49,99,728 मामले सामने आ चुके हैं। मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश में संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,44,67,384 हो गई है।

ठीक होने की दर 98.81 प्रतिशत

राष्ट्रीय स्तर पर संक्रमण से ठीक होने की दर 98.81 प्रतिशत है। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से मृत्युदर 1.18 प्रतिशत है। मंत्रालय की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, देश में कोविड-19 से बचाव के लिए टीके की 220.67 करोड़ खुराक अबतक दी जा चुकी है। (एजेंसी)