Representative Photo
Representative Photo

    Loading

    नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अवंतीपोरा (Awantipora Encounter) के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने इस दौरान एक आतंकी को मार गिराया है। साथ ही पुलिस का कहना है कि जानकारी मिलते ही उसे शेयर की जाएगी।

    ज्ञात हो कि समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा के त्राल इलाके में मुठभेड़ जारी है। पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ऑपरेशन में लगी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। ऑपरेशन चल रहा है। हाल के दिनों में आतंकियों का लगातार खात्मा किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में अब जो आतंकी वारदातें हो रही हैं वो निराशा का नतीजा है। घाटी में अब आतंकी नेटवर्क पहले की तरह नहीं है।

    गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को मैसूमा इलाके में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया था और एक अन्य घायल हुआ था। मैसुमा में आतंकियों ने सीआरपीएफ जवानों पर गोलियां चलाईं, जिसमें दो जवान घायल हुए थे। जबकि 1 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हुआ था।