
नई दिल्ली. आज होशियारपुर (Hoshiyarpur) में एक युवक के अचानक आकर गले मिलने की बात पर आज राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि, मुझसे कोई आया और मिलकर चला गया। उत्साह में अक्सर ऐसी थोड़ी बहुत घटनाएं हो जाती है। वहीं चूक की बात पर राहुल ने कहा कि, यात्रा के दौरान सुरक्षा में कोई बड़ी चूक नहीं हुई है। यह एक सामान्य सी घटना थी।
Punjab | I could see a person who came to hug me, I don’t know why you are calling it a lapse. There is a lot of enthusiasm in this Yatra and it happens. Security people checked him & he was just excited: Rahul Gandhi in Hoshiarpur https://t.co/P5wTKFvu8e pic.twitter.com/KuWSQ35kNj
— ANI (@ANI) January 17, 2023
बकौल उन्होंने कहा कि, “कौन सी सुरक्षा में चूक हुई थी। वह मुझे गले लगाने आया था और अति उत्साहित था। इसे सुरक्षा में चूक नहीं कहेंगे। यात्रा में ऐसा होता रहता है।” उधर माम पर IG पंजाब G,Sढिल्लों, लॉ एंड ऑर्डर विंग ने माना कि, यह सुरक्षा में चुक थी। उन्होंने कहा कि, “वीडियो से लगता है कि ये सुरक्षा में चूक है। हमने पुख्ता इंतजाम किए हैं। जिस तरीके से उसने राहुल गांधी को गले लगाया उसकी उम्मीद नहीं थी। जब तक मैं आश्वस्त नहीं होता कि वे बुलाने पर आया था या किसी के साथ आ गया था, तब तक मैं कुछ नहीं कह सकता।”
Punjab | We do not let anyone enter the security box around him. We also search everyone with hand-held metal detectors. There is nothing so far that I have verified & can be said a security breach: IGP GS Dhillon, Law & Order Wing, Hoshiarpur pic.twitter.com/hNhoseap7p
— ANI (@ANI) January 17, 2023
गौरतलब है कि आज पंजाब के होशियारपुर ज़िले के टांडा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उनकी सुरक्षा में चूक हुई। दरअसल यहां एक नौजवान अचानक राहुल गांधी की सुरक्षा में सेंध करते हुए उनसे अचानक ही गले मिलकर चला गया। हालाँकि खुद राहुल ने इसे सामान्य घटना बताया। हालांकि वहीं पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने मामले पर कहा कि, किसी प्रकार की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है। उनका एक चाहनेवाला उनसे गले मिलने आया था। उसकी मंशा बुरी नहीं थी।
There was no security breach, people just want to meet Rahul Gandhi & he welcomes them, the man came near him after the security check and was very excited to meet Rahul Gandhi so suddenly hugged him: Amarinder Singh Raja Warring, Punjab Congress chief pic.twitter.com/RB2V8xunVg
— ANI (@ANI) January 17, 2023
जानकारी हो कि, कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में मंगलवार सुबह पंजाब के टांडा से फिर शुरू हुई। कांग्रेस के कन्याकुमारी से कश्मीर तक के मार्च का पंजाब चरण बुधवार को फतेहगढ़ साहिब में सरहिंद से शुरू हुआ। कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, हरीश चौधरी और राजकुमार चब्बेवाल सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को गांधी के साथ देखा गया।