Congress party guarantee to conduct caste based census said Jairam Ramesh
जयराम रमेश (File Photo)

Loading

नयी दिल्ली: कांग्रेस (Congress) ने ओडिशा में बीजू जनता दल (BJD) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच गठबंधन के स्पष्ट संकेत मिलने के बाद बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि ये दोनों दल एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि अब यह सच्चाई सामने आती हुई दिख रही है कि बीजद और भाजपा द्वारा एक दूसरे का विरोध करना सिर्फ दिखावा है।

ओडिशा में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और बीजू जनता दल में गठबंधन के संकेत मिल रहे हैं। सूत्रों का कहना कि भाजपा और बीजद में गठबंधन होने की पूरी संभावना है लेकिन इस पर शीर्ष नेतृत्व निर्णय लेगा और यह विभिन्न पहलुओं, खासतौर पर सीट बंटवारे पर निर्भर करेगा।

रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘हम हमेशा से कहते रहे हैं कि बीजद और भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। बीजद ने हमेशा संसद में भाजपा का समर्थन किया है और राज्य में दोनों एक-दूसरे के प्रति जो भी विरोध दिखाते हैं वह महज दिखावा है। सच्चाई सामने आती हुई प्रतीत होती है।” (एजेंसी)