bsf soldiers recovered arms and ammunition
BSF (प्रतिकात्मक तस्वीर)

Loading

चंडीगढ़: बीएसएफ (Border Security Force) के जवानों ने पंजाब में भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) सीमा के पास हथियार, गोला-बारूद बरामद किया। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब (Punjab) के फिरोजपुर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक खेत से एके-47 राइफल, दो मैगजीन और 40 कारतूस बरामद किए हैं। 

बीएसएफ के प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

दरअसल बीएसएफ ने 18 और 19 जनवरी की दरमियानी रात एक ड्रोन देखा और इसके बाद उसने शुक्रवार को तलाश अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान उसे क्षेत्र से हथियार और गोला बारूद मिले। 

प्रवक्ता ने बताया कि अभियान में एक सफेद रंग की बोरी में रखा एक बड़ा पैकेट बरामद हुआ जिसमें हथियार और गोला-बारूद के अलावा 40,000 रुपये नकद थे। अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने सीमा पार से आतंक फैलाने के नापाक इरादों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया।

(एजेंसी)