GURMEET
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) को एक और बड़ा झटका लगा है। रंजीत सिंह की हत्या (Ranjit Singh Murder Case) के मामले में सीबीआई (CBI) कोर्ट (Court) ने फैसला सुनाते हुए गुरमीत राम रहीम समेत 5 आरोपियों को दोषी ठहराया गया है। इस मामले में कोर्ट 12 अक्टूबर को सभी दोषियों को सज़ा सूना सकती है। 

    बता दें कि, डेरा सच्चा सौदा चीफ रेप केस में गुरमीत राम रहीम फिलहाल जेल में सज़ा काट रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2002 में मामले में डेरा मैनेजर रंजीत सिंह की हत्या हुई थी। इस केस की जांच में गुरमीत राम रहीम के अलावा कृष्ण लाल, सबदिल, अवतार, जसबीर को सीबीआई ने आरोपी बताया था। केस में एक अन्य आरोपी इंदरसैन की मौत हो चुकी है।

    रंजीत सिंह मर्डर केस में कोर्ट में लगातार कई बार सुनवाई टली। सीबीआई ने आरोपियों के खिलाफ 2003 में केस दर्ज किया था। फिलहाल गुरमीत राम रहीम को यौन शोषण के मामले में 20 साल की जेल की सजा हुई है। इसके अलावा पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में वह उम्रकैद की सजा काट रहा है और फिलहाल जेल में बंद है।