Congress taunt on BJP to reduction in prices of petrol and diesel
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी

Loading

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती यानी की सस्ता की है। इस पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari)  ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ये तो लूट है और लूट के बाद दो रुपए टीप है।

1000 रुपए की जेब काट कर 2 रुपए की रियायत 

दूसरी ओर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती पर कांग्रेस सांसद राजमणि पटेल ने कहा कि यह सरकार की नीयत है कि वह पहले 1000 रुपए की जेब काट ले फिर 2 रुपए का रियायत दे। इससे कोई मतलब नहीं है। 

गैस सिलेंडर 400 रुपए थे अब 1100 रुपए हैं

वहीं पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती पर शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा कि ये दो रुपए में क्या होता है? चुनाव होने वाले हैं इसलिए उन्होंने दो रुपए कम कर दिए। पहले लाखों करोड़ों रुपए जनता के पॉकेट से वसूले हैं तो उसका क्या? जब मनमोहन सिंह की सरकार थी तो गैस सिलेंडर 400 रुपए थे अब 1100 रुपए हैं।