Mansukh Mandaviya
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: देश (India) में कोरोना (Corona Updates) के लगातार मामलों बढ़ रहे हैं। वहीं भारत में ओमीक्रोन का खतरा और भी बढ़ता जा रहा है। देश में अभी तक कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए स्वरूप ओमीक्रोन (Omicron) के मामले अब बढ़कर 4,033 हो चुके हैं। देश में एक दिन में संक्रमण के कुल 1,79,723 नए मामले आए जो 227 दिनों में सबसे अधिक हैं। पिछले साल 27 मई को 1,86,364 नए मामले आए थे। ऐसे में देश के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज कई राज्यों के हेल्थ मिनिस्टरों के साथ चर्चा करेंगे। इनमें महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गोवा, दादरा नगर हवेली, दमन और दीव के स्वास्थ्य मंत्रियों एवं उच्च अधिकारियों शामिल होंगे। बैठक आज 3:30 बजे होगी। 

    मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘आज दोपहर 3:30 बजे मैं गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गोवा, दादरा नगर हवेली, दमन और दीव एवं महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्रियों एवं उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करुंगा। कोरोना से निपटने की तैयारियों व इससे सम्बंधित अन्य पहलुओं पर विस्तार से चर्चा होगी।कोरोना से निपटने की तैयारियों व इससे सम्बंधित अन्य पहलुओं पर विस्तार से चर्चा होगी।’ 

    वैसे बता दें कि, देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार को सामने आए ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 1,79,723 नए केस सामने आए हैं। इन मामलों में सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र (Maharashtra) से सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर 146 लोगों की जान गई है। वहीं 1, 216 मामलों के साथ महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है। 

    आंकड़ों के अनुसार, देश में अब ओमीक्रोन के 4,033 मरीज़ों की संख्या हो चुकी है। इनमें से हालांकि 1,552 स्वस्थ हो गए हैं या देश छोड़कर चले गए हैं। राजस्थान में 529, दिल्ली में 513, कर्नाटक में 441, केरल में 333 और गुजरात में 236 मामले आए। देश में एक दिन में संक्रमण के कुल 1,79,723 नए मामले आए जो 227 दिनों में सबसे अधिक हैं। पिछले साल 27 मई को 1,86,364 नए मामले आए थे।