corona-omicron
File Photo

देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron) के 170 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।

    Loading

    नई दिल्ली, पिछले 2 सालों से कोरोना (Corona) के कारण कई लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी। अब देश में कोरोना का नया ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron) भी धीरे धीरे अपने पैर पसार रहा है। कोरोना (Corona) के नए वेरिएंट ने केंद्र के साथ राज्‍य सरकार की टेंशन बढ़ा दी है।  

    देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron) के 170 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से कई मरीज बिलकुल ठीक हो गए है। महाराष्ट्र में अब तक  54 मामले आए हैं, जिसमें से 31 लोग ठीक हो गए हैं। वहीं, दिल्ली में अब तक 28 मरीज मिले हैं, जिनमें से 12 लोग ठीक हो गए है।

    विदेश की बात करें तो , इस दौरान ब्रिटेन के बाद अब अमेरिका में भी ओमिक्रॉन वेरिएंट से पहली मौत होने की खबर सामने आ रही है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने इस बात की जानकारी दी है। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है।