किसान नेता राकेश टिकैत (Photo Credits-ANI Twitter)
किसान नेता राकेश टिकैत (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान संगठनों की आज होने वाली बैठक रद्द हो गई है। संसद सत्र में कृषि कानून वापसी होने के बाद आंदोलन को लेकर नई रणनीति के मद्देनजर ये बैठक होने वाली थी। इन सब के बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने मीडिया से बातचीत कर एमएसपी सहित अन्य चीजों पर बात की है। उन्होंने बैठक रद्द होने की जानकारी देते हुए कहा कि आंदोलन जारी रहेगा। 

    ज्ञात हो कि राकेश टिकैत ने कहा कि 50-55 हज़ार मुकदमें जो आंदोलन के दौरान दर्ज़ हुए हैं वे वापस लिए जाएं, MSP गारंटी क़ानून बनें, जिन किसानों ने जान गंवाई है उन्हें मुआवजा मिले, जो ट्रैक्टर बंद हैं उन्हें ट्रैक्टर दिए जाएं। अब ये हमारे मुख्य मुद्दे हैं। सरकार को बातचीत करनी चाहिए।

    वहीं राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि जब तक सरकार किसानों की मानें नहीं मानेगी आंदोलन जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चे की बैठक अब चार दिसंबर को होगी। दूसरी तरफ पंजाब के 32 जत्थेबंदियों की आज बैठक होने की भी खबर है। यह बैठक दोपहर 1 बजे होनी है। दरअसल पंजाब के जत्थेबंदी कृषि कानून वापस होने के बाद से ही आंदोलन खत्म करने के सपोर्ट में है।