
नोएडा. एक बड़ी खबर के अनुसार अब एक पात्र परिवार को तीन महीने तक 35 किलो राशन (Ration) एकदम मुफ्त में दिया जाएगा। इस राशन में गेहूं और चावल भी होंगे। इतना ही नहीं आधार कार्ड का प्रमाणीकरण न होने पर अब मोबाइल (Mobile) पर आने वाले ओटीपी (OTP) से भी आपको फ्री राशन मिल जाएगा। दरअसल गौतम बुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) के DM सुहास एलवाई ने घोषणा करते हुए कहा है कि, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत यह राशन अब मुफ्त मिलेगा। वहीं इसी योजना के तहत अब एक ही राशन कार्ड पर एक किलो के हिसाब से तीन महीने की चीनी भी मिलेगी। यह योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PM GKAY) से भिन्न है।
जून से अगस्त तक मिलेगा मुफ्त में 35 किलो राशन :
दरअसल DM सुहास एलवाई और जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा के मुताबिक कोरोना और लॉकडाउन को देखते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अतिरिक्त राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आगामी जून, जुलाई और अगस्त तक फ्री राशन का वितरण होगा। हालाँकि इस योजना के तहत सिर्फ अन्त्योदय और पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को ही इसका लाभ मिलेगा।
मुफ्त में वितरण होने वाले इस 35 किलो राशन में 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल दिया जाएगा। 35 किलो राशन जहाँ अन्त्योदय कार्ड धारकों को दिया जाएगा। वहीं पात्र गृहस्थी राशन कार्डो पर एक यूनिट पर 5 किलो राशन में 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल मिलेगा।
सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक राशन होगा वितरित :
इधर जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा का कहना है कि बीते 20 जून से आगामी 30 जून तक यह राशन बांटा जाएगा। इस राशन का वितरण सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक होगा। जिस कार्डधारक का आधार कार्ड फिलहाल प्रमाणीकरण नहीं हुआ है उसे मोबाइल पर आने वाले OTP नंबर से भी मुफ्त राशन मिल जाएगा। साथ ही अन्त्योदय श्रेणी के कार्डधारकों को अप्रैल से जून तक एक कार्ड पर एक किलो चीनी के हिसाब से तीन किलो चीनी भी मिला करेगी। इस चीनी का मूल्य 18 रुपये प्रति किलो रहेगी । कार्डधारक को चीनी उसी दुकान से मिलेगी जिस दुकान से उसका कार्ड सम्बंधित रहेगा।