गोवा सीएम प्रमोद सावंत (Photo Credits-ANI Twitter)
गोवा सीएम प्रमोद सावंत (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: गोवा में विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Election 2022) के लिए अब कुछ महीने का समय बचा है। इससे पहले ही सूबे का सियासी पारा गरमाया हुआ है। टीएमसी (TMC) में भी इस बार चुनाव मैदान में उतर रही है। इन सब के बीच गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (CM Pramod Sawant) ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में बीजेपी (BJP) फिर सरकार बनाएगी। 

    ज्ञात हो कि गोवा में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पोस्टर और TMC के झंडे लगाए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि चुनाव आने वाला है तो सभी लोग प्रचार करेंगे ही, इसके लिए मैं कुछ नहीं कह सकता। मैं इतना कह सकता हूं कि निश्चित तौर पर भाजपा एकबार फिर से यहां सरकार बनाएगी।

    सीएम प्रमोद सावंत का बड़ा दावा-

    गौर हो कि इससे पहले मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा था कि राज्य में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले राजनीतिक पर्यटन की शुरूआत हो गई है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा था कि मैं सभी प्रकार के पर्यटन का स्वागत करता हूं।