
नई दिल्ली: कोरोना वायरस की तीसरी लहर के संभावित खतरे को देखते हुए शुक्रवार को सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की आयोजित प्रेस वार्ता में आसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि, “Covidshield और Covaxin SARS CoV 2 – अल्फा, बीटा, गामा और डेल्टा के वेरिएंट के खिलाफ काम करता हैं।” भार्गव ने आगे कहा, “डेल्टा प्लस 12 देशों में मौजूद है। अभी भारत में 48 मामलों की पहचान की गई है, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि वे बहुत स्थानीयकृत हैं।”
आईसीएमआर प्रमुख ने कहा, “इस वायरस को भी अब अलग और सुसंस्कृत कर दिया गया है। हम वही परीक्षण कर रहे हैं जो हमने अल्फा, बीटा, गामा और डेल्टा के लिए किया है। टीके के प्रभाव की जांच के लिए प्रयोगशाला परीक्षण को देखते हुए और हमें लगभग 7 से 10 दिनों में परिणाम मिलने चाहिए।”
This virus has also been isolated & cultured now. We are doing the same test that we have done for alpha, beta, gamma& delta. Looking at the laboratory test to check the vaccine effect&we should have the results in about 7to 10 days time: Balram Bhargava, Director General, ICMR
— ANI (@ANI) June 25, 2021