IRCTC ने दिया यात्रियों को शानदार तोहफा,
File Photo

नया नियम लागू होने के बाद करोड़ों यूजर्स को अपना अकाउंट वेरीफाई कराना होगा।

    Loading

    नई दिल्ली:  अगर आप भी रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुक (Railway Online Ticket Booking) करते हैं, तो यह खबर आपके काम की खबर है। ऑनलाइन रेलवे की टिकट बुक करने के नियम में आईआरसीटीसी की तरफ से ऐप और वेबसाइट में कुछ बदलाव किये गए है। नया नियम लागू होने के बाद करोड़ों यूजर्स को अपना अकाउंट वेरीफाई कराना होगा।

    हाल ही में इंडियन रेलवे की सहयोगी कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) की तरफ से नए नियम जारी किए गए है। इस नियम के अनुसार यूजर्स को टिकट बुक कराने से पहले मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी का वेरिफिकेशन कराना जरूरी होगा। इसके बिना रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुक नहीं होगी। 

    यह नियम उन यात्रियों के लिए लागू होगा, जिन्होंने लंबे समय से आईआरसीटीसी (IRCTC) के ऐप या वेबसाइट के जरिए टिकट बुक नहीं कराया है। यदि किसी यूजर ने लंबे समय से ऑनलाइन टिकट नहीं बुक किया तो उसे पहले वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा कर लें, ये काफी आसान है। 

    कैसे करें मोबाइल नंबर और ईमेल का वेरिफिकेशन

    • आईआरसीटीसी (IRCTC) के ऐप या वेबसाइट पर जाएं और वेरिफिकेशन विंडो पर क्‍ल‍िक करें।
    • यहां आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज कर दें।
    • दोनों जानकारी दर्ज करने के बाद वेरीफाई बटन पर क्‍ल‍िक करें।
    • वेरीफाई पर क्‍ल‍िक करने के बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा, इसे दर्ज करके मोबाइल नंबर वेरीफाई करें।
    • इसी तरह ई-मेल आईडी पर आए कोड को दर्ज करने के बाद आपकी मेल आईडी वेरीफाई हो जाएगी।
    • अब आप अपने अकाउंट से किसी भी ट्रेन के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग करा सकते हैं।