kaali Poster
Pic: Social Media

    Loading

    नई दिल्ली. ‘काली’पोस्टर विवाद को लेकर फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई की गिरफ्तारी पर लगी रोक फिलहाल बरकरार रहेगी। मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, जिन राज्यों ने अभी तक जवाब दाखिल नहीं किया है, वो अपने जवाब इस मामले पर दाखिल करें। “

    जानकारी दें कि, पिछली सुनवाई में लीना मणिमेकलाई की वकील कामिनी जायसवाल ने यह दलील रखी थी कि, लीना एक प्रसिद्ध फिल्ममेकर है।  उनके खिलाफ 6 मुकदमे दर्ज हुए हैं वह भी अलग राज्यों में।  लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया गया है। ” वहीं मणिमेकलाई ने अपने खिलाफ कई राज्यों में दर्ज मुकदमों को रद्द करने की मांग की है। 

    जानें पूरा मामला

    जानकारी दें कि, लीना मणिमेकलई ने अपनी डॉक्यूमेंट्री ‘काली’ का एक पोस्टर जारी किया था, इस पोस्टर में ‘काली’ को सिगरेट पीते दिखाया गया था।  इस पोस्टर में उनके एक हाथ में LGBTQ का झंडा था, जबकि एक हाथ में त्रिशूल था।  बाद में इस पोस्टर के आते ही भयंकर बवाल हुआ था।  वहीं इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर लीना के खिलाफ खूब ट्रेंड चलाए गए थे और फिर कई राज्यों में धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में लीना के खिलाफ मामले दर्ज भी हुए थे।