File Photo
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: देश की सरकार  के मुख्य आर्थिक सलाहकार (Chief Economic Advisor) कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम (Krishnamurthy Subramanian) ने शुक्रवार को बड़ा कदम उठाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।  कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम  ने भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में अपने 3 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है और अब वह शिक्षा जगत में वापस लौटना चाहते हैं। 

    कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम ने यह जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से दी है।  उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में अपने 3 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है और अब वह शिक्षा जगत में वापस लौटना चाहते हैं।

    सुब्रमण्यम आगे कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का भी पूर्ण सहयोग मिला और आर्थिक सर्वेक्षण को तैयार करने में वित्त मंत्री ने पूरा सहयोग किया। उन्होंने ने यह भी कहा की वित्त मंत्रालय के साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय के सहभागियों से भी उन्हें पूरा सहयोग मिला। हालांकि  अभी तक केंद्र सरकार  की  और से नए नाम की घोषणा नहीं हुई है।