Water level rises in Mithi river after incessant rains in Mumbai, 250 people were evacuated to a safe place
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: भारत (India) मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) (IMD) ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून (Monsoon) के उत्तर और दक्षिण भारत में सामान्य, मध्य भारत में सामान्य से अधिक और पूर्व तथा पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से कम रहने का अनुमान है। दक्षिण पश्चिम मानसून 2021 के लिए अपना दीर्घावधि पूर्वानुमान जारी करते हुए आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि देश में इस साल मानसून सामान्य रहने का पूर्वानुमान है।

    महापात्र ने कहा कि इसके सामान्य दीर्घावधि औसत (एलपीए) के 96 से 104 प्रतिशत होने की संभावना है। उन्होंने कहा, ‘‘ दक्षिण-पश्चिम मानसनू (जून – सितम्बर) की वर्षा सामान्य सामान्य दीर्घावधि औसत (एलपीए) के 96 से 104 प्रतिशत होने की संभावना है।”

    Source: India Meteorological Department

    उन्होंने कहा, ‘‘मात्रात्मक रूप से, देश में मानसून की बारिश के एलपीए के 101 प्रतिशत होने की संभावना है। ” वर्ष 1961-2010 मानसून की बारिश का एलपीए 88 सेंटीमीटर था।