
औरंगाबाद: बिहार (Bihar) में इन दिनों नक्सली पनप रहे हैं। यहां अपराध बढ़ता जा रहा है। कहीं जहरीली शराब (poisonous liquor) से लोग मर रहे हैं। तो कहीं शराब माफिया पर कार्यवाई करने गई पुलिस पर हमला होता है। हत्या, लूट और चोरी के अनगिनत मामले आ रहे हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर आ गई है। यहां औरंगाबाद (Aurangabad) में पुलिस ने 162 IED बरामद किए हैं। पुलिस और सुरक्षाबलों का सर्च अभियान जारी है। हथियारों का इतना बड़ा जखीरा मिलने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने बताया कि बिहार में नक्सलियों के खिलाफ सघन अभियान में पुलिस ने 162 आईईडी बरामद किए। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगाए गए हथियार और गोला-बारूद बरामद करने के लिए अभियान जारी है। पुलिस ने औरंगाबाद में 13 आईईडी नष्ट किए और पास की एक गुफा से एक-एक किलो वजन के 149 आईईडीएस बरामद किए गए जिन्हें नष्ट करने का काम चल रहा है।
Bihar | Police recover 162 IEDs in intensive operations against Maoists. Operations continue in Maoist prone areas to recover planted arms and ammunition. Police destroyed 13 IEDs in Aurangabad and 149 IEDSs weighing a kg each were discovered in a cave nearby and destroyed: CRPF pic.twitter.com/31zcqlHMTv
— ANI (@ANI) January 28, 2023
बिहार में हुई इस घटना के बाद सवाल उठता है कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में हथियार आए कहाँ से? या फिर इसे बनाने का काम यहीं चल रहा था। सवाल उठता है कि क्या नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश में थे। जिसे पुलिस पर सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। सर्च अभियान जारी है।
वहीं दूसरी ओऱ एक दूसरे मामले में बिहार के शराब माफियाओं ने छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर हमला किया।पुलिसकर्मी अखिलेश कुमार ने बताया कि जब हम उन लोगों को गिरफ़्तार कर ला रहे थे तब 4-5 लोगों ने पीछे से आकर हमसे बहस की और फायरिंग कर दी। पथराव भी किया। आरा के घाघा गांव के महादलित टोला से सूचना मिली थी कि वहां अवैध शराब बनाकर बेची जा रही है। हमारी टीम वहां छापेमारी करने पहुंची थी। छापेमारी के बाद 3-4 लोगों को गिरफ़्तार किया गया। कागजी कार्रवाई के दौरान 20-30 लोगों ने हम पर हमला किया।