Pic : ANI
Pic : ANI

    Loading

    नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के दो सदस्यों को मोहम्मद शेरिफ (53) और मसूद केए (40) को वांटेड घोषित किया है। इसके साथ ही उनके खिलाफ पांच-पांच लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया है। आपको बता दें कि ये दोनों कर्नाटक के कन्नड़ जिले के निवासी हैं। 

    इनकी गिरफ्तारी को लेकर यह भी कहा गया है कि अगर कोई इनके गिरफ्तारी के लिए सूचना प्रदान करेगा तो गिरफ्तारी के लिए सूचना प्रदान करने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा। इतना ही नहीं बल्कि जानकारी देने वाले शख्स की पहचान को भी  गुप्त रखा जाएगा। 

    ये है पूरा मामला 

    Ani के रिपोर्ट के मुताबिक पीएफआई के सदस्य एनआईए मामले में वांछित हैं, जो कर्नाटक के बेल्लारे के निवासी और भाजपा युवा मोर्चा के जिला सचिव प्रवीण नेतरू की 26 जुलाई, 2022 को समाज के लोगों के बीच आतंक फैलाने के लिए धारदार हथियार का इस्तेमाल कर हत्या करने के मामले में वांछित हैं।

    नेशनल इंविस्टिगेशन एजेंसी (NIA) द्वारा जारी की गई जानकारी इस प्रकार है। 

    • उपरोक्त दो पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) सदस्य 26.07.2022 को प्रवीण नेतरू की हत्या से संबंधित NIA मामले में वांछित हैं।  
    • उपरोक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कोई भी सूचना प्रदान करने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा
    • (मुखबिर की पहचान गुप्त रखी जाएगी)
    • किसी भी जानकारी के लिए कृपया संपर्क करें
    • संपर्क: info.blr.nia@gov.in दूरभाष: 080-29510900, 8904241100 
    • डाक पता: एसपी, राष्ट्रीय जांच एजेंसी, 8वीं मंजिल, सर एम विश्वेश्वरैया केंद्रीय भवन, डोम्लुर, बेंगलुरु -560071