
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक सोमवार को राजधानी स्थित नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के कन्वेंशन सेंटर में शुरू हो गई है। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया। इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी चुनावों पर ध्यान देने की बात कही है।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नड्डा के भाषण की जानकारी यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मीडिया से साझा की। उनके मुताबिक, नड्डा ने कहा, ‘‘साल 2023 हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है और हमें नौ प्रदेशों में चुनाव लड़ना है।”
सभी नौ राज्यों में जीत दर्ज करनी है
भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूरी कार्यकारिणी से आह्वान किया, ‘‘चुनाव के लिए कमर कस लें, हमें सभी नौ राज्यों में जीत दर्ज करनी है।’ प्रसाद ने आगे कहा कि, पीएम ने जनादेश दिया कि हम कमजोर बूथों की पहचान करें और उन्हें मजबूत करें और पहुंच बढ़ाएं। 72,000 बूथों की पहचान की गई और आज भाजपा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में बताया कि 1.32 लाख बूथों पर पहुंच गए हैं।
Delhi | PM gave the mandate that we should identify weak booths and strengthen them & increase outreach. 72,000 booths were identified & today BJP president conveyed in the address that 1.32 lakh booths were reached: BJP leader RS Prasad pic.twitter.com/vJ2WinsOM5
— ANI (@ANI) January 16, 2023
परंपरा को बदलने वाले थे लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके
वरिष्ठ नेता ने बताया कि, भाजपा प्रमुख ने हाल ही में संपन्न हुए चुनावों पर भी चर्चा की और कहा कि गुजरात की जीत ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है। हिमाचल चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि हम सरकार बदलने की परंपरा को बदलने वाले थे लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके।
2024 में सत्ता में वापस आने का लक्ष्य
उल्लेखनीय है कि केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने के लिए पिछले कुछ समय से कई सारी कवायदें कर रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह 2024 में केंद्र में तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में वापस आए।
मोदी ने किया रोड शो, दो दिन कार्यकारिणी बैठक
उल्लेखनीय है कि, बैठक स्थल तक पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पटेल चौक से लेकर एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर तक करीब एक किलोमीटर लंबा एक रोड शो किया। पार्टी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित पार्टी के करीब 350 वरिष्ठ नेता इस कार्यकारिणी में शामिल हैं। इनमें 12 मुख्यमंत्री व पांच उपमुख्यमंत्री तथा 35 केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं। इस बैठक का आयोजन 16-17 जनवरी को किया जा रहा है।