
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सोमवार को सुबह 9:30 बजे भारत-जापान संवाद सम्मेलन (India-Japan Samvad Conference) को संबोधित कर रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Union Health Minister Dr Harsh Vardhan) ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए पीएम मोदी (PM Modi) के संबोधन की घोषणा की थी।
Watch Now ! Hon’ble PM Sh @narendramodi Ji addresses India-Japan Samvad Conference via VC. @PMOIndia #IndiaJapan #IndiaJapanSamvadConference https://t.co/0zw7jkvkyY
— DrHarshVardhanOffice (@DrHVoffice) December 21, 2020
हर्षवर्धन (Harsh Vardhan) ने ट्वीट किया, “माननीय पीएम श्री @narendramodi जी आज, प्रातः 09:30 बजे भारत-जापान समवेद सम्मेलन को संबोधित करेंगे।” यह संवाद सम्मेलन एशिया में अहिंसा और लोकतंत्र की परंपराओं के सकारात्मक प्रभाव पर एशिया के भविष्य के निर्माण की आवश्यकता पर आधारित है।
पहला सम्मेलन, संवाद- I, नई दिल्ली में 2015 में बोधगया में आयोजित किया गया था। संवाद I के दौरान, प्रमुख विद्वानों, धार्मिक नेताओं, शिक्षाविदों और राजनीतिक हस्तियों ने संघर्ष से बचाव और पर्यावरणीय चेतना पर विचारों का आदान-प्रदान किया था।