Rain forecast in many parts of Rajasthan in the next 48 hours, know the weather condition in the state
प्रतिकात्मक तस्वीर

    जयपुर: मौसम विभाग (Metrological Department) ने राजस्थान (Rajasthan) के कई हिस्सों में आगामी 48 घंटे में बारिश (Rain) होने का अनुमान व्यक्त किया है। मौसम केंद्र जयपुर के प्रवक्ता के अनुसार, दक्षिण पश्चिमी मानसून (Monsoon) की उत्तरी सीमा राजस्थान में आज सोमवार को भी 19 जून वाली स्थिति पर यथावत है और यह राज्य के बाड़मेर, भीलवाड़ा और धौलपुर से ही होकर गुजर रही है।

    इसके अनुसार आगामी 48 घंटों के दौरान जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, जयपुर और कोटा संभाग के जिलों में बादल गरजने के साथ कहीं कहीं बारिश होने की संभावना है।

    वहीं सोमवार को पाली, सिरोही, राजसमंद व उदयपुर जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश भी सम्भव है। मौसम केंद्र के अनुसार, 23 जून से आगामी एक सप्ताह के दौरान राज्य के अधिकतर भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है।