
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के मौके पर शुरू किए गए महा टीकाकरण अभियान (Vaccination Program) में रिकॉर्ड बन गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के जारी किए आकंड़ो के अनुसार पहले दिन करीब 80 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है।
वहीं राज्यों की बात करें तप मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा करीब 15 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। वहीं दूसरे नंबर पर कर्नाटक है, जहां छह लाख लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई है। तीसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश है, जहां करीब चार लाख लोगों को टीका की खुराकें लगाई गई।
More than 80 lakh doses of anti-COVID vaccine have been administered so far, on day one of the implementation of 'Revised Guidelines for COVID Vaccination' today: Union Health Ministry
(file photo) pic.twitter.com/fVmRkvmAwT
— ANI (@ANI) June 21, 2021
वैक्सीन हमारा सबसे मजबूत हथियार
देश में हुए रिकॉर्ड टीकाकरण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जनता को बधाई दी है। पीएम ने ट्वीट में लिखा, “आज की रिकॉर्ड तोड़ टीकाकरण संख्या प्रसन्न करने वाली है। COVID-19 से लड़ने के लिए वैक्सीन हमारा सबसे मजबूत हथियार बना हुआ है। उन सभी को बधाई जिन्होंने टीका लगाया और सभी अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं को बधाई दी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इतने सारे नागरिकों को टीका मिल सके। अच्छा किया भारत!”
Today’s record-breaking vaccination numbers are gladdening. The vaccine remains our strongest weapon to fight COVID-19. Congratulations to those who got vaccinated and kudos to all the front-line warriors working hard to ensure so many citizens got the vaccine.
Well done India!
— Narendra Modi (@narendramodi) June 21, 2021
सभी को मुफ्त में लग रहा टीका
टीकाकरण की रफ़्तार को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने शुरू अभियान को पाने हाथों में लेलिया है। 21 मई को राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी को मुफ्त में टीका लगाने का ऐलान किया था। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा था कि, 21 जून से 18 वर्ष के ऊपर वाले सभी लोगों को लगने वाला टीका राज्य सरकारों को मुफ्त में दिया जाएगा।”
दो न्यूजीलैंड को लगाया जा सकता है टीका
भारत में एक दिन में जितने लोगों को टीका लगाया गया, उतने में तो दुनिया के कई देशों की पूरी जनसंख्या का टीका करण हो जाए। आज जितने टीके लगाए उतने में आधे स्वीडन या एक न्यूजीलैंड या दो नामीबिया या चार मॉरीशस या 10 मालदीवया 25 समोआ या 50 सेशेल्स या सौ सेंट किट्स का टीकाकरण किया जा सकता है।