Israel Palestinians War

Loading

नई दिल्ली: इजरायल और हमास में युद्ध (Israel-Hamas War) चरम सीमा पर है। इस बीच जुंग से प्रभावित भारतीय नागरिकों के लिए भारतीय विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कंट्रोल रूम (Control Room)  स्थापित करने का फैसला लिया गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने (Ministry of External Affairs) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए जानकारी दी। 

24 घंटे सक्रिय रहेगा कंट्रोल रूम

अरिंदम बागची ने X पर कहा कि विदेश मंत्रालय की और से  कंट्रोल रूम स्थापित करने का फैसला  किया गया है।  इस कंट्रोल रूम की स्थापना का मकसद इजरायल में स्थिति पर नजर बनाए रखने और वहां फंसे लोगों को सूचना एवं सहायता प्रदान करना होगा। मंत्रालय की ओर से बनाए गए इस कंट्रोल रूम में 24 घंटे काम जारी रहेगा। इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने  दिल्ली में मौजूद कंट्रोल रूम से संपर्क करने के लिए कई फोन नंबर भी जारी किए।

यह है फोन नंबर 

  • 1800118797 (टोल-फ्री)
  • +91-11 23012113
  • +91-11-23014104
  • +91-11-23017905
  • +919968291988

इससे पहले, इजरायल के तेल अवीव में मौजूद भारतीय दूतावास ने भी 24 घंटे की आपातकालीन हेल्पलाइन स्थापित की है। साथ ही दूतावास ने एक ईमेल आईडी भी जारी किया है।

तेल अवीव में मौजूद भारतीय दूतावास ने ये नंबर और जारी 

  • +972-35226748
  • +972-543278392

ईमेल आईडी

cons1.telaviv@mea.gov.in

1,200 से अधिक लोगों की मौत

गाजा से हमास चरमपंथियों ने शनिवार को इजराइल के खिलाफ हमले किए थे, जिसके बाद इजराइल ने भी जवाबी कार्रवाई की। इन हमलों में 1,200 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। विभिन्न देशों एवं अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने इन हमलों को लेकर चिंता व्यक्त की है। ऐसा बताया जा रहा है कि इस समय इजराइल में 18,000 भारतीय हैं और उन्हें किसी प्रकार का नुकसान होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।