Supaul Bridge Collapsed

Loading

नई दिल्ली/सुपौल: बिहार (Bihar) से मिल रही सनसनीखेज खबर के अनुसार, यहां के सुपौल (Supaul) में बन रहे एक पुल का हिस्सा गिर गया है। इस हादसे में वहां काम कर रहे कई मजदूर घायल हो गए हैं, जिनके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीँ मौके पर पहुंची राहत-बचाव कार्य की टीम और पुलिस की टीम ने कुछ घायलों को अस्पताल पहुंचाया। 

मामले पर   सुपौल DM कौशल कुमार ने बताया कि, भेजा-बकौर के बीच मरीचा के पास एक निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिरने से एक की मौत हो गई और 9 लोग घायल हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार सुपौल में बन रहे बकौर निर्माणाधीन पुल का बड़ा हिस्सा गिर गया जिसके बाद वहां सब तरफ डर और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जानकारी के मुताबिक, उस पूल के पिलर संख्या 50,51,52 का गार्टर अचानक ही गिर गया। इसमें कई लोग घायल हो गए। हालांकि मौके पर पहुंची राहत-बचाव कार्य की टीम और पुलिस की टीम ने सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। खबर है कि, इस पुल को 1200 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा था।