Full Blue Moon
पीटीआई फोटो

Loading

नई दिल्ली: बिहार समेत देश के कई हिस्सों में आसमान में बुधवार 30 अगस्त को एक दुर्लभ सुपर ब्लू मून (Super Blue Moon) के नजारे  देखने को मिले। सुपर ब्लू मून दिखने से आसमान जगमगा उठा। इस अद्भुत खगोलीय घटना की वजह से चांद ज्यादा चमकदार और बड़ा दिखा। पटना में ब्लू मून दिखने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

बता दें कि ब्लू मून उस वक्त दिखाई देता है जब एक ही महीने में दो पूर्णिमा होती है और इस दौरान चंद्रमा पृथ्वी के निकटतम बिन्दु पर पहुंचता है। नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) के अनुसार, जैसे-जैसे रात होगी, ऐसा लगेगा जैसे शनि ग्रह चंद्रमा के चारों ओर एक चक्र में घूम रहा है। सुपर ब्लू मून का नजारा 31 अगस्त की सुबह तक जारी रहेगा।

2037 तक नहीं देख पाएंगे सुपर ब्लू मून

वर्चुअल टेलीस्कोप प्रोजेक्ट के संस्थापक और इतालवी खगोलशास्त्री जियानलुका मासी के मुताबिक, इसके बाद हमें 2037 तक सुपर ब्लू मून नहीं दिखाई देगा। इससे पहले बीती एक अगस्त को फुल मून का नजारा दिखाई दिया था।