Supreme Court issues notice to ED on Kejriwal petition
केजरीवाल के याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने ED को नोटिस

Loading

नई दिल्ली: दिल्ली शराब नीति घोटाला (Delhi Liquor Policy Scam case) मामले में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) एसएलपी यानी स्पेशल लीव पिटिशन (SLP) पर सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनावई की। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी किया है।

रिमांड को चुनौती

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी किया, जिसमें उन्होंने ED द्वारा उनकी गिरफ्तारी और उसके बाद उत्पाद शुल्क नीति मामले में उनकी रिमांड को चुनौती दी है। सुप्रीम कोर्ट ने ED को 24 अप्रैल या उससे पहले अपना जवाब दाखिल करने को कहा है।

केजरीवाल की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उन्हें चुनाव प्रचार से वंचित करने के लिए गिरफ्तारी की गई थी।