Supreme Court
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने आज यानी बुधवार को अपना मोबाइल ऐप्लिकेशन (Mobile APP) का एंड्रायड वर्जन 2.0 लांच कर दिया है। मामले पर CJI DY चंद्रचूड़ ने बताया कि इस ऐप को गूगल प्ले से भी आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।

    वहीं इसका IOS वर्जन अगले हफ्ते तक आ जाएगा। इस ऐप के माध्यम से विभिन्न ‘लॉ आफिसर्स’ और विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों के ‘नोडल ऑफिसर्स’ को यह अदालती कार्यवाही को रियल टाइम में देखने की सुविधा देगा। 

    इस ऐप में वकीलों और अधिवक्ताओं के रिकॉर्ड के अलावा अदालती कार्यवाही भी देख सकेंगे। इसके लिए उन्हें लॉगिन भी करना होगा। जानकारी दें कि, यह ऐप कोरोना महामारी के दौरान तत्कालीन CJI एनवी रमना ने कुछ मीडियाकर्मियों को अदालती कार्यवाही को आसानी से वर्चुअली देख पाने के लिए लॉन्च किया था।

    इस ख़ास ऐप, वकीलों और अधिवक्ताओं(lawyers and advocates) के रिकॉर्ड के अलावा, केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के सभी कानून अधिकारियों और नोडल अधिकारियों को एक्सक्लूसिव रियल टाइम पहुंच प्रदान करेगा। इसके चलते वे लॉग इन करके इस एप्लिकेशन के माध्यम से अदालती कार्यवाही भी आसानी से देख सकते हैं।