The security of director Vivek Agnihotri, who made The Kashmir Files, increased, the government gave 'Y' category security
Photo:@ANI/Twitter

    Loading

    मुंबई: बॉलीवुड फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Film Director Vivek Agnihotri) की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। विवेक अग्निहोत्री ने हाल में रिलीज़ हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) बनाई है जिसको लेकर देश में चर्चा हो रही है। एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि, सरकार ने विवेक अग्निहोत्री को ‘Y’ कैटिगरी की सुरक्षा दी गई है। उन्होंने देश भर में सीआरपीएफ कवर दिया गया है।  

    दरअसल 11 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने तो  मानों सारी कायनात ही बदल कर रख दी है। विवेक अग्निहोत्री कि इस फिल्म में एक्टर अनुपम खेर के ही गुन गा रहे है। थिएटर से निकलने के बाद लोग अनुपम खेर का धन्यवाद भी कर रहे है। लोगों का ऐसा भी कहना है कि निर्देशक ने इस फिल्म को रिलीज करने कि जो हिम्मत दिखाई है, वो वास्तव में काबिले तारीफ है।

    पहले दिन इस फिल्म ने 3.35 करोड़ का कलेक्शन किया तो वहीं दूसरे दिन ये फिल्म 8.25 करोड़ के कलेक्शन पर पहुंच गई और तीसरे दिन इस फिल्म ने 14 करोड़ कि कमाई करके रिकॉर्ड के पहले पन्ने पर अपना नाम दर्ज कर लिया है।

    इस फिल्म कि कहानी 90 दशक के नरसंहार कि सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पुनीत इस्सर, दर्शन कुमार और मृणाल कुलकर्णी जैसे कई कलाकारों ने अपनी भूमिका निभाई है।