
मुंबई: मलाड (Malad) इलाके में एक पति-पत्नी (Husband-Wife) का झगड़ा इतना बढ़ गया कि पत्नी अपनी जान लेने पर आमादा हो गई। ये महिला बिल्डिंग (Building) के टेरेस (Terrace) पर जा पहुंची और छलांग लगाने ही जा रही थी तभी अचानक मलाड पुलिस (Malad Police) का एक कांस्टेबल (Constable) मौके पर पहुंच गया और उसकी जान बचा ली। ये पूरा रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) किसी ने कैमरे में कैद कर लिया और अब ये सोशल मीडिया (Social Media) पर तेज़ी से वायरल (Viral) हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि, महिला बिल्डिंग की छत पर खड़ी है और वहां से खुदने की तैयारी में है। ये महिला खुदने ही वाली थी तभी अचानक पीछे से एक पुलिस कांस्टेबल छिप कर टेरेस पर पहुंच जाता है। पुलिसकर्मी चुपचाप इस महिला के नज़दीक पहुंचता है और उसे पकड़ लेते है।
पतीसोबत भांडण झाल्यामुळे इमारतीच्या टेरेसवरून उडी घेऊन आत्महत्या करण्याच्या प्रयत्नात असलेल्या महिलेचा मोठ्या शिताफीने जीव वाचविणारे मालाड पोलीस ठाण्याचे अंमलदार श्रीकांत देशपांडे यांचे कार्य खूप अभिमानास्पद आहे. त्यांचे मनःपूर्वक अभिनंदन!@MumbaiPolice @CPMumbaiPolice pic.twitter.com/bGXq2tAg2r
— ANIL DESHMUKH (@AnilDeshmukhNCP) March 25, 2021
जानकारी के मुताबिक, जिस पुलिसकर्मी ने इस महिला की जान बचाई उसका नाम श्रीकांत देशपांडे है और वे मलाड पुलिस स्टेशन में तैनात है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला के टेरेस पर देखे जाने के बाद पुलिस को जानकारी दी गई थी जिसके बाद देशपांडे वहां पहुंचे और इस महिला की जान बचा ली। इस वीडियो के सामने आने के बाद कई यूज़र्स इस पुलिसकर्मी के कार्य की जम कर तारीफ कर रहे हैं।