बृजभूषण सिंह के खिलाफ चार्जशीट पर संज्ञान लेने के संबंध में 7 जुलाई को होगी कोर्ट में सुनवाई

Loading

नई दिल्ली: डबल्यूएफआई यानी भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर कथित यौन उत्पीड़न मामले शनिवार यानी आज सुनवाई हुई। इस पर दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने WFI के पूर्व प्रमुख के खिलाफ दायर आरोप पत्र पर संज्ञान लेने पर विचार के लिए 7 जुलाई की तारीख तय की है।

 27 जून को मामले की हुई थी सुनवाई
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण पर 6 बालिग पहलवानों के यौन शोषण  मामले की सुनवाई  इससे पहले 27 जून को हुई थी। यह सुनवाई  MP-MLA कोर्ट में हुई थी, जहां कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा कि अब इस मामले में 1 जुलाई से आरोप-पत्र पर बहस होगी, जिसके बाद कोर्ट आरोप-पत्र पर संज्ञान में लेगा।

आज के सुनवाई में क्या हुआ
दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने कहा कि कथित यौन उत्पीड़न मामले में WFI के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दायर आरोप पत्र पर संज्ञान लेने पर विचार के लिए 7 जुलाई की तारीख तय की है।