एक प्याज का टुकड़ा दूर कर सकता है आपकी रोजमर्रा की कई परेशानियों को, अवश्य आजमाएं

    Loading

    -सीमा कुमारी

    भारतीय घरों की रसोई में इस्तेमाल होने वाले कई चीजों में से प्याज एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल सब्जी से लेकर कई व्यजनों में खूब किया जाता है। लेकिन अगर आपसे यह प्रश्न किया जाए कि क्या आपने भोजन में इस्तेमाल करने के अलावा भी प्याज का अन्य इस्तेमाल किया है? अगर नहीं तो फिर आपको इस बारे में ज़रूर जानना चाहिए। आइए जानें-

    1. जानकारों के अनुसार, अक्सर किचन सिंक के ऊपर कीड़े उड़ते रहते हैं। ऐसे में उसे भगाने के लिए प्याज का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स –

    • इसके लिए सबसे पहले प्याज को बारीक़ काट लें।
    • अब प्याज और एक कप पानी को मिक्सर में डालकर महीन पीस लीजिए।
    • इसके बाद इसे छानकर बोतल में भर लें और सिंक पर अच्छे से छिड़काव कर लें।
    • इस प्रक्रिया को सप्ताह में लगभग दो से तीन बार करें। इससे ड्रेन फ्लाई की समस्या दूर हो सकती हैं।

    2. प्याज की सहायता से आप सिर्फ ड्रेन फ्लाई की समस्या ही दूर नहीं कर सकते हैं, बल्कि उसके इस्तेमाल से पौधे का भी ध्यान रख सकते हैं। जी हां, 1 प्याज की मदद से लगभग एक सप्ताह तक पौधे को कीड़े से दूर रख सकते हैं। इसके इस्तेमाल से मौसमी कीड़े भी नहीं लगेंगे। फॉलो करें ये स्टेप्स-

    • पौधे से कीड़े को दूर करने के लिए सबसे पहले प्याज को बारीक़-बारीक़ काट लें।
    • अब एक चम्मच बेकिंग सोडा, एक का पानी और प्याज को मिक्सर में डालकर अच्छे से महीन पीस लें।
    • अब इसमें फिर से एक कप पानी डालकर छान लें और स्प्रे बोतल में भर लें।
    • स्प्रे बोतल में भरने के बाद पौधे पर इसका छिड़काव करें।
    • इस प्रकिया को सप्ताह से दो से तीन बार करें। इससे पौधे पर कीड़े कभी भी नहीं लगेंगे।

    3. इन सभी के अलावा, आप बाथरूम की नाली से आ रहे कीड़े को दूर करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक से दो प्याज को तीन से चार हिस्सों में काटकर नाली के ऊपर रख दें। तेज महक के चलते नाली से कीड़े कभी भी नहीं लगेंगे। आप इसका स्प्रे बनाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।