इस दिन है रक्षाबंधन, और इस तारीख को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, जानिए अगस्त में पड़ने वाले व्रत और त्योहार

    Loading

    -सीमा कुमारी

    हिंदू धर्म में व्रत-त्योहारों के लिए अगस्त माह बहुत ही शुभ एवं खास है। दरअसल, इस साल अगस्त महीने में कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं। रक्षाबंधन (Rakshabandhan) यानि राखी, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami), पुत्रदा एकादशी, नाग पंचमी, हरतालिका तीज (Hartalika Teej), गणेश चतुर्थी, विनायक चतुर्थी, कजरी तीज, वरलक्ष्मी व्रत जैसे महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार आएंगे ।

    आइए जानें अगस्त महीने के अन्य व्रत और त्योहार

    01 अगस्त: दिन-सोमवार: श्रावण विनायक चतुर्थी व्रत, सावन का तीसरा सोमवार व्रत

    02 अगस्त: नाग पंचमी, सावन का तीसरा मंगला गौरी व्रत

    03 अगस्त: स्कंद षष्ठी व्रत

    08 अगस्त: श्रावण पुत्रदा एकादशी, सावन का चौथा सोमवार व्रत

    09 अगस्त: भौम प्रदोष व्रत, सावन का चौथा मंगला गौरी व्रत

    11 अगस्त: रक्षाबंधन

    12 अगस्त: श्रावण पूर्णिमा व्रत, वरलक्ष्मी व्रत

    14 अगस्त: कजरी तीज

    15 अगस्त: बहुला चतुर्थी

    17 अगस्त: सिंह संक्रांति

    19 अगस्त: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

    23 अगस्त: अजा एकादशी

    24 अगस्त: प्रदोष व्रत

    25 अगस्त: मासिक शिवरात्रि

    27 अगस्त: भाद्रपद अमावस्या

    30 अगस्त: हरतालिका तीज

    31 अगस्त:  गणेश चतुर्थी

    अगस्त महीने में श्रावण पुत्रदा एकादशी और हरतालिका तीज व्रत हिन्दू सुहागिन महिलाओं में विशेष महत्व रखता है। श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत के नाम से ही ज्ञात होता है कि, यह व्रत पुत्र प्राप्ति के लिए रखा जाता है। इस व्रत को करने और भगवान विष्णु की पूजा करने से पुत्र की प्राप्ति होती है। वंश की वृद्धि होती है। जो दंपत्ति निःसंतान हैं या जिनको वंश वृद्धि की कामना है, वे इस व्रत को जरूर करते हैं।