फेंगशुई हाथियों का जोड़ा आपके लिए हो सकता हैं शुभ

हाथी ताकतवर, दिलदार और पवित्र जानवर माना जाता हैं।हाथी को फेंग्शुई में सामर्थ्य, सफलता और सौभाग्य का साथी भी कहा गया है। फेंग्शुई हाथी को घर के किसी भी कोने में रखने से घर में पॉजीटिव एनर्जी

Loading

हाथी ताकतवर, दिलदार और पवित्र जानवर माना जाता हैं।हाथी को  फेंग्शुई में सामर्थ्य, सफलता और सौभाग्य का साथी भी कहा गया है। फेंग्शुई हाथी को घर के किसी भी कोने में रखने से घर में पॉजीटिव एनर्जी बनी रहती है लेकिन फेंग्शुई हाथी किस धातु का बना है इसका बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है। चलिए बताते है आपको कब और कहां प्रयोग करना चाहिए।

घर के सदस्यों की सुरक्षा के लिए घर के दरवाजे पर हाथी की मूर्ति या हाथियों का जोड़ा जरुर रखें। नीचे सूंड किए हुए हाथी को मुख्य दरवाजे पर रखना दीर्घायु का प्रतीक माना जाता है।  घर के दरवाजे पर हमेशा ऊपर की ओर सूंड किए हुए हाथी रखे। यह घर में समृद्धि, सौभाद्य और सफलता लाते है। 

हाथियों का  जोड़ा बेडरुम में रखने से कपल के बीच प्रेम बना रहता है।यह बौद्धिक क्षमता विकसित करने में मदद करता है इसलिए बच्चों के बेड या उनकी स्टडी टेबल पर हाथी रखना चाहिए। हाथी के ऊपर मेंढक या बंदर के स्टैच्यू को रखना करियर में लाभदायक होता है।  

घर में रखा माता हथिनी और उसके बच्चे का स्टैच्यू घर में मां और बच्चों के बीच मधुर संबंध बनाए रखने में मदद करता हैं। संतान पाने की इच्छा रखने वाले दंपत्ति को अपने कमरे में माता हथिनी और उसके बच्चे का स्टैच्यू रखना चाहिए।