71,365 covid cases reported in India, 1,217 deaths in the country
File

Loading

मुंबई. महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 4496 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 17,36,329 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के कारण राज्य में 122 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 45,682 हो गयी है। अधिकारी ने बताया कि इस दौरान 7809 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। राज्य में 16,05,064 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं। वर्तमान में 84,627 संक्रमित मरीज हैं । अब तक 96,64,275 नमूनों की जांच हो चुकी है।

मुंबई में 858 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 2,67,606 हो गयी। शहर में 19 और मरीजों की मौत हो जाने से अब तक 10,525 लोग दम तोड़ चुके हैं। पुणे में संक्रमितों की संख्या 4,36,670 हो गयी और वहां पर 10,196 लोगों की मौत हुई है। नासिक में संक्रमण के अब तक 2,33,204 मामले आ चुके हैं और 4385 लोगों की मौत हुई है। नागपुर खंड में संक्रमितों की संख्या 1,59,805 हो गयी और 3,734 लोग दम तोड़ चुके हैं। (एजेंसी)