Sadhvi Pragya Thakur
File photo

Loading

मुंबई. मुंबई (Mumbai) में एनआईए (NIA) की एक विशेष अदालत ने 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले (Malegaon Bomb Blast Case) में भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर (BJP MP Pragya Thakur) को अदालत में नियमित रूप से पेश होने से मंगलवार को छूट दे दी। ठाकुर मामले के सात आरोपियों में एक हैं। राष्ट्रीय अभिकरण एजेंसी (एनआईए) इस मामले की जांच कर रही है। वह सोमवार को अदालत में पेश हुई थीं। 

विशेष न्यायाधीश पीआर सित्रे (Special Judge PR Sitre) ने मंगलवार को ठाकुर को अदालत में पेश होने से छूट दे दी। इससे पहले उनके वकील जेपी मिश्रा (Advocate JP Mishra) ने आवेदन दायर कर कहा था कि सांसद को स्वास्थ्य और सुरक्षा कारणों से नियमित रूप से यहां आने में दिक्कत होती है। वकील ने आवेदन में कहा, “ठाकुर को कई बीमारियां हैं और एम्स में उनका उपचार चल रहा है। वह (कल) मुंबई में थीं और इस दौरान कोकिलाबेन अस्पताल में उनकी कई जांच हुईं, डॉक्टरों ने उनसे कहा कि उन्हें कई जटिलाएं हैं और डॉक्टरों की एक टीम द्वारा उनका उपचार किए जाने की जरूरत है। (एजेंसी)