Kirit Somaiya

    Loading

    मुंबई. बीजेपी नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) के मोबाइल पर धमकी भरा मैसेज (Threatening Message) आया है। सोमैया ने इस संबंध में परिमंडल-7 के पुलिस उपायुक्त प्रशांत कदम से शिकायत कर आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया है। बीजेपी (BJP) के पूर्व सांसद किरीट सोमैया को 13 मई दोपहर करीब 2 बजे वाट्सएप (Whatsapp) पर एक मैसेज आया, जिसमें उन्हें धमकी दी गई। सोमैया भ्रष्टाचार के मुद्दों को मुखर होकर उठाते हैं, जिससे राजनीतिक गलियारों  में सुर्खियों में रहते हैं। 

    पिछले दिनों सोमैया ने परिवहन मंत्री अनिल परब के खिलाफ लोकायुक्त से शिकायत की, जिसमें सौमैया ने दावा किया है कि उन्होंने म्हाडा और पुलिस अधिकारी के साथ मिलीभगत कर बांद्रा के गांधी नगर इलाके में बिल्डिंग नंबर 57 और 58 के बीच खाली जगह पर कब्जा कर अवैध रुप से निर्माण किया है और परब ने इसका इस्तेमाल व्यक्तिगत फायदे के लिए किया है। इससे पहले गृहनिर्माण विभाग के मंत्री जितेंद्र आव्हाड पर वसूली रैकेट चलाने का आरोप लगाया था।