mahada

  • प्रतीक्षासूची वालों को मिलेगी प्राथमिकता

Loading

मुबई. म्हाडा (MHADA) निर्मित घरों की प्रतीक्षा करने वालों के लिए कोंकण बोर्ड (Konkan Board) मार्च महीने में 8000 घरों (Houses) की लॉटरी (Lottery) निकालने जा रहा है। कोंकण बोर्ड की अब तक की सबसे बड़ी लॉटरी में बोर्ड ने तय किया है कि वर्ष 2012 से अभी तक जो लोग प्रतीक्षासूची (Waiting List) में थे और जिन्हें घर नहीं मिला था उनको प्राथमिकता दी जाएगी। सभी घर 300 से 325 वर्ग फुट के होंगे।

कोंकण बोर्ड के मुख्य अधिकारी नितिन महाजन ने बताया कि वर्ष 2012 से अब जितनी भी लॉटरी निकली है उन लोगों की प्रतीक्षा सूची निकाल कर हमने उन्हें पत्र भेजना शुरु दिया है। 

यह भी पढ़ें

7721 घर तैयार 

वर्षों से घर की प्रतीक्षा करने वालों को घर देने का हमारा प्रयास है, उनमें से कछ लोगों ने घर ले भी लिया होगा, लेकिन जिन्हें जरुरत है उन्हें इस लॉटरी में शामिल किया जाएगा। महाजन ने बताया कि 7721 घर तैयार है जिनको लाटरी में शामिल किया जाएगा। यह घर, कल्याण, वर्तक नगर, वडवली, कासर वडवली, घणसोली, वालुंज में हैं। Ews के लिए 7400 और LIA के लिए 321 घर है। इससे पहले वर्ष 2018 में कोंकण बोर्ड ने 8000 घरों की लॉटरी निकाली थी।