3 bike thieves arrested, 10 stolen bikes recovered

    Loading

    नाशिक. अंबड औद्योगिक वसाहत (Ambad Industrial Estate) से बाइक (Bike) चोरी (Theft) करने वाले 3 चोरों को अंबड पुलिस के क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने जाल बिछाकर गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। उनके कब्जे से 10 चोरी की बाइक बरामद की। अंबड औद्योगिक वसाहत के उत्सव होटल (Utsav Hotel) के सामने से बाइक चोरी हुई।

     साथ ही औद्योगिक वसाहत में आए दिन वाहन चोरी होने से पुलिस आयुक्त दीपक पांडेय, पुलिस उपायुक्त विजय खरात, सहायक आयुक्त सोहेल शेख द्वारा दी गई सूचना और अंबड पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कुमार चौधरी, कमलाकर जाधव, श्रीकांत निंबालकर के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच के टीम ने अपने खबरी के माध्यम से जांच शुरू की। सहायक पुलिस निरीक्षक गणेश शिंदे को जानकारी मिली की दो चोर अंबड पुलिस थाना सीमा क्षेत्र में घूम रहे हैं।

     3 लाख कीमत की 9 बाइक बरामद

    पुलिस टीम ने जाल बिछाकर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें रोहित उर्फ गणेश नितीन मालवणकर (20), ऋषिकेश शशिकांत जाधव (20) शामिल है। उनके पास से बजाज कंपनी की डिस्कवर बाइक सहित कुल 9 बाइक बरामद की। उनकी कीमत 3 लाख रुपए है। साथ ही तड़ीपार अक्षय उत्तम जाधव (24) को भी गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की बुलेट बरामद की। यह कार्रवाई सहायक पुलिस निरीक्षक गणेश शिंदे, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक उत्तम सोनवणे, पुलिस नाईक राकेश निकम, किरण गायकवाड़, विजय पगारे, संदीप लहाने, पुलिस सिपाही मुरली जाधव, हेमंत आहेर, अनिरुद्ध येवले, राकेश राऊत, मुकेश गांगुर्डे, नितीन सानप, प्रशांत नागरे आदि के पथक ने की।