Bihar Chief Secretary Arun Kumar Singh

    Loading

    पटना. बिहार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह (Bihar Chief Secretary Arun Kumar Singh) की शुक्रवार को यहां के एक निजी अस्पताल में कोविड- 19 (COVID-19) से मौत हो गई। पारस अस्पताल के निदेशक डॉ. अहमद अब्दुल हई ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सिंह हाल में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां शुक्रवार को उनकी मौत हो गई।

    सिंह 28 फरवरी को दीपक कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद बिहार के मुख्य सचिव बने थे। वह वर्ष 1985 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी थे और इसी साल अगस्त में सेवानिवृत्त होने वाले थे।

    राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिंह के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री को सिंह की मौत की खबर मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान मिली। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक सूचना मिलने के बाद मंत्रिमंडल ने दिवंगत मुख्य सचिव के सम्मान में एक मिनट का मौन रखा। (एजेंसी)