1/8
नई दिल्ली: लग्जरी और महंगी कारों के शौकीन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के जिओ गैरेज (Jio Garage) में ऐसी-ऐसी कारें मौजूद है, जिन्हें केवल देखने के लिए भी आपको हज़ार बार सोचना पड़ जाएगा। ऐसे में अब एक और लग्जरी कार (Luxury Car) की एंट्री हुई है, जो अब तक की सबसे महंगी कार है। हाल ही में अंबानी ने Cadillac Escalade को अपने कलेक्शन में शामिल किया था। जिसके बाद अब रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन ने Rolls Royce Cullinan का कस्टमाइज्ड मॉडल ऑर्डर कर दिया है। (PIC: Rolls Royce)
नई दिल्ली: लग्जरी और महंगी कारों के शौकीन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के जिओ गैरेज (Jio Garage) में ऐसी-ऐसी कारें मौजूद है, जिन्हें केवल देखने के लिए भी आपको हज़ार बार सोचना पड़ जाएगा। ऐसे में अब एक और लग्जरी कार (Luxury Car) की एंट्री हुई है, जो अब तक की सबसे महंगी कार है। हाल ही में अंबानी ने Cadillac Escalade को अपने कलेक्शन में शामिल किया था। जिसके बाद अब रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन ने Rolls Royce Cullinan का कस्टमाइज्ड मॉडल ऑर्डर कर दिया है। (PIC: Rolls Royce)
2/8
Rolls Royce Cullinan अंबानी के गैरेज की सबसे महंगी कार है, जिसने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यह अब तक के कलेक्शन की सबसे लग्जरी कार मानी जा रही है। (PIC:Rolls Royce)
Rolls Royce Cullinan अंबानी के गैरेज की सबसे महंगी कार है, जिसने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यह अब तक के कलेक्शन की सबसे लग्जरी कार मानी जा रही है। (PIC:Rolls Royce)
3/8
इस कार की लॉन्चिंग साल 2018 में ही हो गई थी। इस लग्जरी SUV की कीमत 6।75 करोड़ रुपये है। लेकिन, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पर्सनल कस्टमाइजेशन कराने की वजह से इसकी कीमत इतनी बढ़ गई होगी। (PIC: Rolls Royce)
इस कार की लॉन्चिंग साल 2018 में ही हो गई थी। इस लग्जरी SUV की कीमत 6।75 करोड़ रुपये है। लेकिन, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पर्सनल कस्टमाइजेशन कराने की वजह से इसकी कीमत इतनी बढ़ गई होगी। (PIC: Rolls Royce)
4/8
लीक रिपोर्ट के अनुसार, अंबानी ने टस्कन सन कलर की कार खरीदी है, जिसमें V12 इंजन मिलता है। यह इंजन 564 bhp का पावर जेनरेट करने में सक्षम है। (PIC: Rolls Royce)
लीक रिपोर्ट के अनुसार, अंबानी ने टस्कन सन कलर की कार खरीदी है, जिसमें V12 इंजन मिलता है। यह इंजन 564 bhp का पावर जेनरेट करने में सक्षम है। (PIC: Rolls Royce)
5/8
इसके अलावा आरटीओ अधिकारियों के मुताबिक, इस कार के नंबर के लिए 12 लाख रुपये खर्च किए गए हैं, ताकि एक स्पेशल नंबर प्लेट हासिल हो सके। दरअसल, कंपनी को ऐसा नंबर चाहिए था, जिसके लास्ट में 001 हो। (PIC: Rolls Royce)
इसके अलावा आरटीओ अधिकारियों के मुताबिक, इस कार के नंबर के लिए 12 लाख रुपये खर्च किए गए हैं, ताकि एक स्पेशल नंबर प्लेट हासिल हो सके। दरअसल, कंपनी को ऐसा नंबर चाहिए था, जिसके लास्ट में 001 हो। (PIC: Rolls Royce)
6/8
वैसे तो वीआईपी नंबर के लिए 4 लाख रुपये लगते हैं, लेकिन अभी तक किसी भी सीरिज में 001 वाला नंबर उपलब्ध नहीं था। ऐसे में आरटीओ को नई सीरीज बनानी पड़ी, इसलिए रिलायंस इंडस्ट्रीज को 3 गुना पैसे देने पड़े। (PIC: Rolls Royce)
वैसे तो वीआईपी नंबर के लिए 4 लाख रुपये लगते हैं, लेकिन अभी तक किसी भी सीरिज में 001 वाला नंबर उपलब्ध नहीं था। ऐसे में आरटीओ को नई सीरीज बनानी पड़ी, इसलिए रिलायंस इंडस्ट्रीज को 3 गुना पैसे देने पड़े। (PIC: Rolls Royce)
7/8
Rolls-Royce Cullinan का नाम अब तक खोजे गए सबसे बड़े हीरे के नाम पर रखा गया है। कार बनाने वाली कंपनी का दावा है कि यह ऑल-टैरेन हाई बॉडी वाली कार अब तक की सबसे व्यावहारिक रॉल्स-रॉयस है। (PIC: Rolls Royce)
Rolls-Royce Cullinan का नाम अब तक खोजे गए सबसे बड़े हीरे के नाम पर रखा गया है। कार बनाने वाली कंपनी का दावा है कि यह ऑल-टैरेन हाई बॉडी वाली कार अब तक की सबसे व्यावहारिक रॉल्स-रॉयस है। (PIC: Rolls Royce)
8/8

इस नई कार का रजिस्ट्रेशन 30 जनवरी 2037 तक वैलिड है। इसके लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 20 लाख रुपये टैक्स का भुगतान किया है। साथ ही रोड सेफ्टी टैक्स के लिए भी 40 हजार रुपये अलग से भरे गए हैं। यह ऐसी कार है, जो खराब रोड पर भी फर्राटा भर सकती है। (PIC: Rolls Royce)
इस नई कार का रजिस्ट्रेशन 30 जनवरी 2037 तक वैलिड है। इसके लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 20 लाख रुपये टैक्स का भुगतान किया है। साथ ही रोड सेफ्टी टैक्स के लिए भी 40 हजार रुपये अलग से भरे गए हैं। यह ऐसी कार है, जो खराब रोड पर भी फर्राटा भर सकती है। (PIC: Rolls Royce)